• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
UP Lok Sabha Election 2024: मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.26 फीसदी मतदान
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 20 मई 2024,  01:17 PM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत देश के 49 सीटों पर आज मतदान जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के 14 सीटों पर मतदान चल रहा है. सुबह 11 बजे तक यूपी में कुल 27.26 फीसदी मतदान हो चुका है. इस बीच कांग्रेस नेता और उम्मीदवार राहुल गांधी रायबरेली पहुंच चुके हैं. उन्होंने पीपलेश्वर हनुमान मंदिर का दर्शन भी किया.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत आज देश के 49 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटें शामिल हैं. आज यानी कि सोमवार को यूपी के मोहनलालगंज (आरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (आरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (आरक्षित), बाराबंकी (आरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा में मतदान जारी है. केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी, नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व उनकी मां सोनिया गांधी 2004 से कर रही थीं. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा है.





और भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में ओले-ओले

वहीं अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला सपा के मौजूदा विधायक (लखनऊ मध्य से) रविदास मेहरोत्रा से है. पांचवें चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर-मोहनलालगंज, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा-जालौन, केंद्रीय मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति और सांसद लल्लू सिंह-फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मुकाबले में हैं.





और भी पढ़े : सुंदरता पर लगा ग्रहण

सुबह 11 बजे तक के मतदान प्रतिशत





और भी पढ़े : शाम होते ही डूब रहा अंधेरे में

अमेठी 27.20%
रायबरेली 28.10%
मोहनलालगंज 28.52%
बांदा 29.25%
बाराबंकी 30.60 प्रतिशत
फैजाबाद 29.05%
फतेहपुर 28.54 प्रतिशत
गोंडा 26.68 प्रतिशत
हमीरपुर 28.24 प्रतिशत
जालौन 26.97%
झांसी 29.82 प्रतिशत
कैसरगंज 27.92%
कौशांबी 26.12%
लखनऊ 22.11%

-मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.





और भी पढ़े : फायर सीजन में हड़ताल

 





और भी पढ़े : 10 साल में पहली बार यह स्थिति

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link