• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
वाहनों की बिक्री आधी हुई मई में
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 11 जून 2021,  04:00 PM IST

अप्रैल के मुकाबले मई में वाहनों की रिटेल बिक्री 55% कम देखी गई, इसमें 75.90% के साथ सबसे ज्यादा नुकसान थ्री व्हीलर को हुआ

इस दौरान टू व्हीलर की बिक्री 52.52% घटकर 4,10,757 यूनिट और थ्री व्हीलर की बिक्री 75.90% घटकर 5,215 यूनिट रह गई। बीते माह कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 65.91% और ट्रैक्टरों की बिक्री में 56.60% गिरावट दर्ज की गई। वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल के 11,85,374 के मुकाबले 54.79% घटकर मई में 5,35,855 यूनिट रह गई।





और भी पढ़े : भाजपाई अभिव्यक्ति की आजादी से अनिभिज्ञ - कांग्रेस

आंकड़े दो साल के हैं





और भी पढ़े : 3300 रुपए किलो में बिक रहा केला

भारत में मई 2020 से लॉकडाउन की वजह से कंपनी हर महीने की तरह इस बार साल दर साल के आंकड़े जारी नहीं की है। इसलिए ये सभी आंकड़े हो रही बिक्री के आंकड़े नहीं मिले हैं। इसलिए ये आंकडे़ अप्रैल 2021 और मई 2019 वाले साल से लिए गए हैं।





और भी पढ़े : संगीत नगरी में गड्‌ढे ही गड्‌ढे

फाडा के प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर से सभी सेक्टरों को नुकसान पहुंचा है। यहां तक की शहरी मार्केट के साथ ग्रामीण मार्केट भी इससे प्रभावित हुआ है।





और भी पढ़े : IND VS NZ Test: कैसा रहेगा साउथैम्पटन में मौसम

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link