• +91-9303050009
  • tonewsvalley24@gmail.com
प्रभार लेने से पहले आदेश निरस्त,रोज आदेश बदल रहे संभागायुक्त
  • Written by - News Valley24 Desk
  • Last Updated: 12 जून 2021,  11:08 AM IST

चार्ज नहीं मिला दूसरी जगह भेजा तो

-

बस्तर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने 2 दिन पहले 7 जून को एक आदेश जारी कर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न सीईओ जयभानसिंह राठौर को लोहंडीगुड़ा के सीईओ के पद पर प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यंत तक आदेशित किया था। इस आदेश को तत्काल प्रभावशील बताते हुए इसी प्रति आजाक विभाग के सचिव, आयुक्त 8 अलग-अलग अफसरों को भेजी गई थी। लेकिन इस आदेश के तीन दिन बाद ही 10 जून को कमिश्नर ने फिर से एक आदेश जारी करते हुए उक्त आदेश को प्रशासनिक दृष्टकोण से निरस्त किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। इस बीच बास्तानार के सीईओ के पद पर वीएन तिवारी को पदस्थ किया गया था लेकिन इसके तुरंत बाद जयभानसिंह राठौर को कमिश्नर ने एक अन्य आदेश जारी कर बास्तानार के सीईओ के रूप में पदस्थ कर दिया है। जिसके बाद राठौर ने वहां ज्वाइन तो कर ली लेकिन वहां भी उन्हें अब तक चार्ज नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि चित्रकोट के विधायक ने इस पदस्थापना पर आपत्ति की थी वे किसी और को यहां सीईओ बनवाना चाह रहे हैं।





और भी पढ़े : निकाय चुनाव...आचार संहिता का उल्लंघन

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : धुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र की छात्रा सुनीता ने जीता गोल्ड मेडल

लोहंडीगुड़ा में पद खाली तीन-तीन सीईओ संलग्न फिर भी
लोहंडीगुड़ा में अब तक किसी की पदस्थापना नहीं हो सकी है। जबकि सहायक आयुक्त कार्यालय में इस समय जयभानसिंह राठौर को मिलाकर तीन सीईओ जनपद पंचायत के तीन सीईओ संलग्न हैं। जबकि यहां सिर्फ एक ही पद स्वीकृत है, इस स्थिति में अब दो सीईओ के सामने वेतन की समस्या उठ खड़ी हुई है। बस्तर से हटाने के बाद सीईओ जयभानसिंह राठौर को तो 4 महीने से वेतन तक नहीं मिला है। जबकि दो अन्य सीईओ बकावंड से हटाए गए लोकनाथ पटेल और दूसरे लोहंडीगुड़ा से हटाए गए वीएन तिवारी हैं। तीनों को कथित तौर पर सरपंच व ग्रामीणों की शिकायत के बाद हटाया गया है, लेकिन इनसे न तो किसी तरह का जवाब तलब किया गया और न ही नोटिस दिया गया है। वास्तव में वे विधायक और कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के चलते ही सहायक आयुक्त कार्यालय में संलग्न हैं।





और भी पढ़े : क्रॉईम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में ब्राउन शुगर तस्करी करने वाला अरोपी पुलिस की गिरफ्त में ।

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी समस्याओं का जल्द हल

पहले के सीईओ को हटाए जाने का केस हाईकोर्ट में
इससे पहले लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत के सीईओ के रूप में वीएन तिवारी को पदस्थ किया गया था लेकिन उन्हें हटाकर अचानक तोकापाल के सीईओ प्रणव दीवान को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इधर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने बताया कि चूंकि पहले लोहंडीगुड़ा जनपद पंचायत में पदस्थ सीईओ वीएन तिवारी अपने को हटाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट गए हुए हैं, हो सकता है कि उनके पक्ष में आदेश जारी हो जाए। इस कारण जयभानसिंह राठौर का लोहंडीगुड़ा में पदस्थापना आदेश निरस्त कर उन्हें बास्तानार में पदस्थ किया गया है।





और भी पढ़े : विज रिटायर

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : RSS की तालिबान से तुलना पर घिरे जावेद अख्तर

कोरोनाकाल में जनपद सीईओ की अहम जवाबदारी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद पंचायतों में सीईओ का अहम रोल है। बाहर से आने वाले मजदूरों और क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की जवाबदारी इन्हीं पर है। सीईओ को पदस्थ करने के लिए कलेक्टर ने नोटशीट चलाकर कमिश्नर से अटैच सीईओ की नियुक्ति करने का आग्रह किया था। जिसके बाद कमिश्नर ने पदस्थापना आदेश जारी भी कर दिया। लेकिन नेताओं की पसंद और नापसंद अब इस आदेश के क्रियान्वयन में आड़े आ रही है।





और भी पढ़े : स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस तथा गरम भोजन प्रदाय करने आँगनबाड़ी केन्द्र आज से शुरू

For Beauty Products Click Here | Click For Latest Fashion | Click For Latest Mobiles | Click For Jobs





और भी पढ़े : कपिल शर्मा शो को मिस कर रहे कृष्णा अभिषेक ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

Add Comment


Add Comment

Get Newspresso, our morning newsletter
Side link