हॉकी एशिया कप 2025: भारत ने जापान को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों से टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी जीत अपने नाम की है। बिहार के राजगीर में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पूल-ए मुकाबले में भारत ने एशियाई दिग्गज जापान को रोमांचक अंदाज में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल की राह को और आसान कर लिया।
भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। कप्तान और ड्रैग-फ्लिक विशेषज्ञ हरमनप्रीत सिंह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में दो गोल दागे। वहीं तीसरा गोल राज कुमार पाल ने किया, जिसने टीम को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर जापान की टीम ने कड़ी टक्कर दी और दो बार गोल दागकर वापसी की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस और गोलकीपर ने आखिरी पलों में बेहतरीन खेल दिखाकर जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने चीन को 4-3 से हराया था। लगातार दो जीत के बाद अब भारत की नजरें अगले मुकाबले और सेमीफाइनल स्थान पक्का करने पर हैं। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और विशेषज्ञों का मानना है कि भारत इस बार एशिया कप खिताब का प्रबल दावेदार बनकर उभरा है।
भारतीय दर्शकों के लिए यह जीत खास है क्योंकि घरेलू मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों ने जबरदस्त जज्बा और टीम स्पिरिट दिखाया है। टूर्नामेंट के बाकी मैचों में अब उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस लय को बरकरार रखते हुए सीधे खिताबी दौड़ में पहुंचेगी।






