SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त तक करें आवेदन
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही, लोकल भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सैलरी और फीस
चयनित उम्मीदवारों को ₹26,730 से ₹64,480 तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹750 फीस देनी होगी, जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन निःशुल्क है।
आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- नाम, पासवर्ड और अन्य डिटेल्स भरकर लॉगिन करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस का भुगतान कर आवेदन सबमिट करें।






