Chaitanya Baghel Latest News: शराब घोटाले मामले में ED की मांग पर 5 दिन और बढ़ी रिमांड
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ का सिलसिला अभी जारी रहेगा। मंगलवार को रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेशी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मांग पर उनकी रिमांड 5 दिन और बढ़ा दी गई है।
ED ने रखे नए तथ्य
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में तर्क दिया कि पूछताछ के दौरान नए तथ्य सामने आए हैं, जिनकी जांच के लिए और समय चाहिए। कोर्ट ने यह मानते हुए रिमांड अवधि 5 दिन के लिए और बढ़ा दी।
1 महीने से जेल में चैतन्य बघेल
चैतन्य बघेल पिछले एक महीने से जेल में बंद हैं। 4 अगस्त को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा था। उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए चैतन्य ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।






