बिहार चुनाव 2025: क्या नीतीश का जादू खत्म? तेजस्वी की रफ्तार थमी और प्रशांत किशोर बने नए किंगमेकर – सर्वे के ताज़ा आंकड़े चौंकाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी समीकरण और भी दिलचस्प हो गए हैं. C-Voter के ताज़ा सर्वे ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर के भविष्य को लेकर बड़ा सस्पेंस खड़ा कर दिया है.
सर्वे के अनुसार, लंबे समय से बिहार की राजनीति में सबसे बड़ा चेहरा रहे नीतीश कुमार की लोकप्रियता लगातार गिर रही है. फरवरी और जून तक उनकी स्थिति स्थिर रही, लेकिन अगस्त में उनका ग्राफ नीचे आ गया. इसका संकेत साफ है – जनता अब नए विकल्प तलाश रही है.
दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन के दावेदार तेजस्वी यादव भले ही सर्वे में नंबर वन पर बने हुए हैं, लेकिन उनका ग्राफ भी फरवरी से अगस्त तक लगातार गिरावट दिखा रहा है. यानी जनता की पहली पसंद होने के बावजूद वे चुनौती से घिरे हैं.
सबसे बड़ा ट्विस्ट प्रशांत किशोर लेकर आए हैं. फरवरी में जहां उनके समर्थन में सिर्फ 15% लोग थे, वहीं अगस्त तक यह आंकड़ा 22% तक पहुंच गया. यानी उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इज़ाफा हुआ है. अब सवाल ये है – प्रशांत किशोर क्या सिर्फ किंगमेकर रहेंगे या पहली बार खुद को “किंग” साबित करेंगे?
सर्वे यह भी बताता है कि एनडीए के अन्य चेहरे जैसे चिराग पासवान और सम्राट चौधरी अब भी नीतीश की जगह नहीं ले पा रहे हैं. वहीं राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच विवाद ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है, जिससे वोटरों का मूड अचानक बदल सकता है.
बिहार की राजनीति में यह चुनाव सिर्फ गठबंधनों की जंग नहीं, बल्कि नए चेहरे के उभरने की कहानी भी लिख सकता है. असली तस्वीर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनाव में सामने आएगी.






