दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

तेजस्वी यादव के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर FIR, महाराष्ट्र और यूपी में दर्ज हुआ मामला

पटना/गढ़चिरौली/शाहजहांपुर: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक विवादित पोस्ट के बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर गढ़चिरौली थाने में मामला दर्ज किया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया कि 22 अगस्त को तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट साझा किया था. इस मामले में IPC की धारा 196(1)(ए)(बी), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत एफआईआर की गई है.

उधर, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाने में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. शिल्पी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से देशभर में आक्रोश है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

क्या था तेजस्वी यादव का पोस्ट?

तेजस्वी यादव ने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गयाजी दौरे से पहले एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें पीएम मोदी का कार्टून बनाकर उनकी रैली को “बयानबाजी की मशहूर दुकान” बताया गया था. कार्टून में पीएम को एक दुकानदार के रूप में दिखाया गया था. साथ ही तेजस्वी ने बिहार में एनडीए के 20 साल और अपने 11 सालों के शासन का भी हिसाब मांगा था.

मामले को लेकर अब राजनीति और गरमा सकती है क्योंकि बिहार चुनाव से ठीक पहले यह विवाद विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच बड़ा मुद्दा बन सकता है.

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!