मां दंतेश्वरी मंदिर नवरात्र महोत्सव 2025: टेम्पल एस्टेट ने विभिन्न सेवाओं हेतु निविदा आमंत्रित
दंतेवाड़ा, 22 अगस्त 2025। मां दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में शारदीय नवरात्र पर्व का आयोजन इस वर्ष 22 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के तहत टेम्पल एस्टेट द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए निविदा आमंत्रित की गई है।
जारी सूचना के अनुसार टेंट-पंडाल, लाइट डेकोरेशन एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था, राइस ब्रान तेल, सीसीटीवी कैमरा फिटिंग कार्य, फ्लेक्स प्रिंटिंग कार्य, शुद्ध चांदी का सिक्का निर्माण कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम (जगराता) के लिए निविदाएं आमंत्रित हैं।
इच्छुक आपूर्तिकर्ता निर्धारित प्रारूप और शर्तों के तहत निविदा पत्र 02 सितम्बर 2025 तक टेम्पल एस्टेट कार्यालय दंतेवाड़ा से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा निविदा पत्र मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट www.maadanteshwari.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी निविदाएं सीलबंद बॉक्स में जमा करनी होंगी, जिन्हें 02 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। निविदा खोलने की प्रक्रिया 03 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे टेम्पल कार्यालय दंतेवाड़ा में समिति की उपस्थिति में की जाएगी।
आगामी नवरात्र महोत्सव को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए इस प्रक्रिया को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।






