रायगढ़ में 40वां चक्रधर समारोह 27 अगस्त से, देशभर के कलाकार बिखेरेंगे सुर और नृत्य का रंग
रायगढ़, 18 अगस्त 2025 । कला और संस्कृति की अनोखी परंपरा को जीवंत करने वाला प्रतिष्ठित चक्रधर समारोह इस वर्ष अपने 40वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है। 10 दिवसीय यह भव्य आयोजन 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में होगा।

समारोह का शुभारंभ राज्यपाल श्री रमेन डेका करेंगे, जबकि समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
पहले दिन कुमार विश्वास की कविता, समापन पर कैलाश खेर का गायन

समारोह का पहला दिन 27 अगस्त गणेश वंदना से शुरू होगा, जिसके बाद दिल्ली के पंडित राजेन्द्र गंगानी कथक की प्रस्तुति देंगे और लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास अपनी ओजस्वी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
समापन दिवस 5 सितम्बर को दिल्ली की पद्मश्री डॉ. नलिनी कमलिनी अस्थाना कथक प्रस्तुत करेंगी और मशहूर गायक पद्मश्री कैलाश खेर अपने सुरों से समारोह की संगीतमय परिणति करेंगे।

विविध रंगों से सजेगा मंच`
समारोह के दौरान प्रतिदिन देशभर के ख्यातिप्राप्त कलाकार शास्त्रीय नृत्य, गायन, वादन, कव्वाली और लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। इसमें कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, मोहिनीअट्टम, छत्तीसगढ़ी लोकगीत, पंथी, कव्वाली और सितार, तबला, संतूर, बांसुरी जैसे वादन शामिल रहेंगे।
प्रदेश और देश के प्रतिष्ठित कवि भी कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
पारंपरिक खेलों का भी होगा आयोजन
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ 1 से 3 सितम्बर तक रायगढ़ के मोतीमहल परिसर में कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिताएं भी होंगी। इसमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवान एवं खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
आयोजन की विशेषताएं
- प्रतिदिन शाम 7 बजे से होगा मुख्य कार्यक्रम
- देश के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
- कवि सम्मेलन और लोक संगीत का भी आकर्षण
- पारंपरिक खेलों के जरिए संस्कृति को बढ़ावा
रायगढ़ का यह चक्रधर समारोह न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का प्रतीक माना जाता है।






