दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

सांसद ज्योत्सना महंत ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, जनहित को प्राथमिकता देने पर जोर

कोरबा, 28 अगस्त 2025।
कोरबा जिले में विकास कार्यों की गति तेज करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने की।

बैठक के दौरान सांसद महंत ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विकास और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि हर महत्वपूर्ण योजना और प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी जनप्रतिनिधियों तक भी पहुंचे, ताकि वे जनता की जरूरतों को सही तरीके से सरकार तक पहुंचा सकें।

जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर जोर

सांसद महंत ने स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पेयजल, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता और उपस्थिति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन जैसे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को तय समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि जनता को लाभ समय पर मिल सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द कराई जाए और पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। पेयजल आपूर्ति को लेकर उन्होंने निर्देश दिया कि टंकी निर्माण से पहले स्रोत का पता लगाकर योजना बनाई जाए। पाली नगर पंचायत के लिए सैला डेम और खदान क्षेत्र के पानी का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के निर्देश

महंत ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने रेबीज और सर्पदंश के उपचार के लिए एंटी स्नेक वायल्स, एम्बुलेंस और पोस्टमार्टम की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही गंभीर दुर्घटनाओं के दौरान सिटी स्कैन और एमआरआई सुविधा जल्द शुरू करने को भी कहा।

शिक्षा और खाद्य सुरक्षा पर जोर

बैठक में पीएम श्री विद्यालयों में अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने, सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षक नियुक्त करने और किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीडीएस दुकानों में चना सहित अन्य खाद्य सामग्री की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

सांसद महंत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना, पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, डिजीटल इंडिया, पीएम मत्स्य संपदा योजना, एकीकृत बाल विकास योजना और डीएमएफ फंड से चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता

बैठक में विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, विधायक पाली श्री तुलेश्वर सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सभी ने जिले के विकास कार्यों में सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया और अधिकारियों से योजनाओं को समय पर पूरा करने की अपील की।

प्रभारी कलेक्टर श्री आशुतोष पांडेय ने सांसद के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा डीएमएफ के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में नगर पालिकाओं और पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला प्रतिनिधि, अनुसूचित जाति प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!