दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक

    मोहला 2 सितम्बर 2025। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोहला ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बोड़ेगांव, विकासखण्ड मानपुर का संचालन स्वामित्व रिक्त होने पर इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 20 सितम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
     संचालन के लिए ग्राम पंचायत, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां एवं अन्य सहकारी समितियां अधिकृत संस्था होगी। ग्राम पंचायत द्वारा दुकान संचालन की स्थिति में स्वयं दुकान संचालन करना होगा। जिसमें दो महिला सदस्यों सहित सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले कार्डधारी एवं अन्त्योदय कार्डधारी व्यक्ति, सदस्य होंगे। पंचायत अनुमोदन पश्चात स्थानीय शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति को सेल्समैन के पद पर नियुक्त किया जाना अनिवार्य होगा।
      इसी प्रकार महिला स्व-सहायता समूह के लिए कम से कम तीन माह पूर्व पंजीयन आवश्यक है तथा खाते में इलेक्ट्रॉनिक कांटा टेबलेट एवं एक माह के खाद्यान्न, केरोसिन हेतु पर्याप्त राशि होनी चाहिए। समूह को शिक्षित बेरोजगार महिला को विक्रेता नियुक्त करना अनिवार्य होगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!