उर्वरक व्यवसाय में अनियमितता पर प्रशासन सख्त, 11 प्रतिष्ठानों से जब्त 3277 बोरी उर्वरक किसानों को राजसात कर बेचे जाएंगे
दुर्ग, 5 सितम्बर 2025।
किसानों को खरीफ सीजन में समय पर उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक उचित दाम पर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग ने जिले के विभिन्न निजी व सहकारी उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 11 विक्रेताओं से 3277 बोरी (145.85 मीट्रिक टन) उर्वरक जब्त कर राजसात करने का आदेश जारी किया गया है।

निरीक्षण में मिली अनियमितताएं
कृषि विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पाईं—
- पीओएस स्कंध व भौतिक स्कंध में अंतर,
- बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के उर्वरक भंडारण व विक्रय,
- मूल्य सूची प्रदर्शित न करना,
- कैश मेमो जारी नहीं करना,
- बिल बुक निर्धारित प्रारूप में न होना,
- स्कंध पंजी अधूरा होना।
इन गड़बड़ियों के चलते विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उनके जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर कलेक्टर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के उल्लंघन में धारा 7 के तहत कार्रवाई करते हुए जब्तशुदा उर्वरकों को राजसात करने का आदेश दिया।
किसानों को मिलेगी सुविधा
कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि राजसात किए गए उर्वरकों को स्थानीय किसानों को सूचित कर निर्धारित दरों पर बेचा जाए और उससे प्राप्त राशि शासन के कोष में जमा की जाए। तय दरें इस प्रकार हैं—
- यूरिया: ₹266.50 प्रति बोरी
- डी.ए.पी.: ₹1350 प्रति बोरी
- पोटाश: ₹1535 प्रति बोरी
- 20:20:0:13 मिश्रित उर्वरक: ₹1300 प्रति बोरी
- एसएसपी (पाउडर): ₹469 प्रति बोरी
- एसएसपी (दानेदार): ₹510 प्रति बोरी
अन्य उर्वरक बोरे पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) के अनुसार बेचे जाएंगे।
किन प्रतिष्ठानों से जब्त हुए उर्वरक
कार्रवाई के तहत जिले के 11 प्रतिष्ठानों से बड़ी मात्रा में उर्वरक जब्त हुए हैं। इनमें शामिल हैं—

- देवांगन कृषि केन्द्र, रानीतराई (पाटन): यूरिया 13.27 टन, टीएसपी 13.80 टन, मिश्रित उर्वरक 0.40 टन।
- कृषि सेवा केन्द्र, पाटन: डीएपी 4.40 टन, यूरिया 28.35 टन।
- ओम कृषि केन्द्र, अंजोरा (दुर्ग): यूरिया, पोटाश, टीएसपी, अमोनियम सल्फेट सहित कुल 12.34 टन।
- सिन्हा ट्रेडर्स, अंजोरा (दुर्ग): यूरिया 28.53 टन, पोटाश 0.65 टन, एसएसपी 1.25 टन।
- बुरहानी एग्रो इंडस्ट्रीज, खपरी (धमधा): एनपीके 6:12:36 (4 किलो)।
- देवांगन कृषि केन्द्र, ननकट्ठी (दुर्ग): टीएसपी 14.80 टन।
- चन्द्राकर ट्रेडर्स, मचान्दुर (दुर्ग): जिंकेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट 0.50 टन।
- नम्रता कृषि केन्द्र, कोनका (धमधा): यूरिया 24.30 टन।
- साहू कृषि केन्द्र, मलपुरीकला (धमधा): यूरिया 6.12 टन।
- प्रयाग कृषि केन्द्र, कोड़िया (धमधा): यूरिया 10.44 टन।
- महाफीड स्पेशलिटी फर्टिलाइजर (इंडिया) प्रा.लि.: एनपीके 21:11:21 – 1.00 टन, एनपीके 00:09:46 – 0.50 टन।
कुल मिलाकर 3277 बोरी (145.85 मीट्रिक टन) उर्वरक किसानों के बीच निर्धारित दर पर वितरित किए जाएंगे।
किसानों से अपील
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे आधार नंबर और ऋण पुस्तिका की प्रति के साथ नजदीकी प्रतिष्ठान में पहुंचकर अपनी जरूरत के अनुसार उर्वरक खरीद सकते हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उर्वरकों की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी या अन्य प्रयोजन में उपयोग की किसी भी शिकायत के लिए किसान जिला नियंत्रण कक्ष (मोबाइल नंबर 9907109662) पर संपर्क कर सकते हैं।
जिले में उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति और उचित दाम पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग ने आश्वासन दिया है कि आगे भी विक्रय प्रतिष्ठानों पर सघन निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।







