दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण, वाजपेयी जी की प्रतिमा व ट्रॉमा सेंटर का होगा भूमिपूजन

राजनांदगांव, 5 सितम्बर 2025।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय को एक नई स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 6 सितम्बर 2025 को शाम 4 बजे भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा और ट्रॉमा सेंटर स्थापना हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।


📢 [Google Ads Placeholder]


समारोह में होंगे कई गणमान्य

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सचिन बघेल, अध्यक्ष सीजीएमएससी दीपक मस्के, अध्यक्ष पर्यटन मंडल नीलू शर्मा, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल योगेश दत्त मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव, पूर्व विधायक रामजी भारती, रमेश पटेल, गीता साहू, पद्मश्री पुखराज बाफना, पार्षद वार्ड नंबर 20 कुलेश्वर ध्रुव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।


📢 [Google Ads Placeholder]


स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम

सीटी स्कैन मशीन के लोकार्पण से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा। अब मरीजों को आधुनिक जांच सुविधाओं के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वहीं, ट्रॉमा सेंटर की स्थापना से सड़क दुर्घटनाओं व अन्य आपातकालीन हालात में तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का अवसर होगा, बल्कि इसे जन-जन को प्रेरित करने वाला आयोजन भी माना जा रहा है।


📢 [Google Ads Placeholder]


आयोजन को लेकर उत्साह

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से व्यवस्थाएं शुरू कर दी हैं। सुरक्षा प्रबंधन और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।

इस कार्यक्रम को राजनांदगांव जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!