नारायणपुर के अबूझमाड़ में मुठभेड़: 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला ढेर, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
👉 [Google Ads Space]
अबूझमाड़ से बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर (Narayanpur) के अबूझमाड़ (Abujhmad) इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली सोढ़ी विमला (Sodi Vimla) मारी गई।
सोढ़ी विमला नक्सली संगठन के प्लाटून नंबर-16 की पीपीसी सचिव थी और लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय थी। उसके खात्मे को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता बताया है।
👉 [Google Ads Space]
मुठभेड़ में जब्त हथियार और विस्फोटक
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इनमें शामिल हैं –
- 303 रायफल
- बिजिएल लॉंचर (BGL Launcher)
- 315 बोर रायफल
- बिजिएल शेल (BGL Shell)
- जेलेटिन स्टिक
- रेडियो सेट
- नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान
बरामद हथियारों से साफ है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
👉 [Google Ads Space]
खुफिया सूचना के आधार पर चला अभियान
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि पूर्व बस्तर डिवीजन का बड़ा नक्सली कैडर अबूझमाड़ क्षेत्र में मौजूद है।
इसके बाद नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से डीआरजी (DRG) और एसटीएफ (STF) के जवान संयुक्त अभियान पर निकले। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभाला और इसी मुठभेड़ में सोढ़ी विमला ढेर हो गई।
👉 [Google Ads Space]
कई वारदातों में शामिल थी विमला
- पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार सोढ़ी विमला लंबे समय से अबूझमाड़ और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थी।
- वह कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही है।
- संगठन में उसकी मौजूदगी नक्सलियों की मजबूत पकड़ को दर्शाती थी।
- सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि उसके मारे जाने से नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
👉 [Google Ads Space]
महत्वपूर्ण तथ्य (Key Highlights)
- मुठभेड़ नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में हुई।
- मारी गई महिला नक्सली सोढ़ी विमला पर 8 लाख का इनाम था।
- वह नक्सली संगठन के प्लाटून नंबर-16 की पीपीसी सचिव थी।
- हथियारों में रायफल, बिजिएल लॉंचर, विस्फोटक और रेडियो बरामद हुए।
- पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया था।
- विमला कई वारदातों में शामिल थी और लंबे समय से सक्रिय थी।
👉 [Google Ads Space]






