नियम तोड़ने वाले नर्सिंग होम्स पर गिरेगी गाज, पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
राजनांदगांव, 09 सितम्बर 2025।
जिले में संचालित निजी नर्सिंग होम्स की अब कड़ी निगरानी होगी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने साफ कहा है कि जो भी नर्सिंग होम्स नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए उन्होंने अधिकारियों को जिलेभर में नर्सिंग होम्स की सघन जांच करने के निर्देश दिए।
साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितम्बर) को जिले में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगा और इसमें आम नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
[Google Ads – 728×90 Banner]
राजस्व प्रकरणों में तेजी लाने के निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण करने के निर्देश दिए।
- खाता विभाजन, विवादित-अविवादित नामांतरण और त्रुटि सुधार जैसे मामलों को प्राथमिकता से निपटाने को कहा गया।
- ग्राम स्तरीय शिविरों के माध्यम से आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र तेजी से जारी करने के आदेश दिए।
- डिजिटल क्रॉप सर्वे और ऑनलाइन-ऑफलाइन गिरदावरी कार्य में भी तेजी लाने पर जोर दिया गया।
[Google Ads – 300×250 Rectangle]
योजनाओं की समीक्षा और विशेष अभियान
कलेक्टर ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जिनमें शामिल हैं:
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
- स्वामित्व योजना
- जल जीवन मिशन
- पीएम स्वनिधि योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना (कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए)
उन्होंने सभी विभागों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल पर समय-सीमा के भीतर उपलब्धियां अपलोड करने का निर्देश दिया।
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों का उद्देश्य है कि जनजातीय समुदायों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले।
[Google Ads – 728×90 Banner]
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अहम बैठक में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।






