दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

आखिरी मौका! नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चतुर्थ प्रतीक्षा सूची पर काउंसलिंग की तारीख तय


राजनांदगांव, 09 सितम्बर 2025

छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों (राजनांदगांव, बलरामपुर और बिलासपुर) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चतुर्थ प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। अब इन छात्रों की काउंसलिंग 12 और 13 सितम्बर 2025 को रायपुर में आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग का आयोजन प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सडडू, उरकुरा मार्ग, व्हीआईपी सिटी कॉलोनी के सामने, जिला रायपुर में होगा। समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।


[Google Ads – 728×90 Banner]


किस दिन किस वर्ग की काउंसलिंग?

काउंसलिंग को वर्गवार बांटा गया है –

  • 12 सितम्बर 2025 : अनुसूचित जनजाति (ST), विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह (PVTG) एवं अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के विद्यार्थी।
  • 13 सितम्बर 2025 : अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं सामान्य वर्ग (General Category) के विद्यार्थी।

[Google Ads – 300×250 Rectangle]


कहां देखें प्रतीक्षा सूची?

चतुर्थ प्रतीक्षा सूची को छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं:
👉 https://eklavya.cg.nic.in


कौन-कौन से दस्तावेज साथ लाना जरूरी?

विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दिन अपने अनिवार्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय और स्थल पर उपस्थित होना होगा।

  • प्रवेश फॉर्म और कॉल लेटर (यदि उपलब्ध)
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक अंकसूची एवं संबंधित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

[Google Ads – 728×90 Banner]


सीटों की प्राथमिकता कैसे होगी?

काउंसलिंग के दौरान सबसे पहले नवीन प्रयास आवासीय विद्यालय, बलरामपुर की रिक्त सीटों की पूर्ति की जाएगी। इसके बाद क्रमशः राजनांदगांव और बिलासपुर की खाली सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।


छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत

काउंसलिंग की इस प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की बात कही है। अभिभावकों का मानना है कि इससे योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!