रायगढ़ में हैंडबॉल एसोसिएशन का गठन, गौतम चौधरी बने अध्यक्ष
अब रायगढ़ के युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
रायगढ़, 13 सितंबर 2025।
रायगढ़ जिले के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले में पहली बार रायगढ़ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस गठन से अब रायगढ़ के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
शनिवार को उत्तम इंटरनेशनल स्कूल, पटेलपाली रायगढ़ में हुई जिला एक्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के निर्देश पर यह एसोसिएशन गठित की गई। बैठक में प्रदेश और जिले के कई वरिष्ठ खेल पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।
इस दौरान सर्वसम्मति से श्री गौतम चौधरी को रायगढ़ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं, श्री तुषार मिश्रा को सेक्रेटरी, श्री अंकित शर्मा को जॉइंट सेक्रेटरी और श्री रजनीश कुमार सिंह को ट्रेज़र की जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रेसिडेंट श्री आशीष पांडे, सेक्रेटरी श्री प्रिंस मिश्रा, स्टेट बॉडी मेंबर श्री अश्मित यादव और श्री तुषार मिश्रा, सीनियर इंटरनेशनल प्लेयर श्री धनराज महतो, समेत विभिन्न कॉलेज और संस्थानों के स्पोर्ट्स इंचार्ज शामिल रहे।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री गौतम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा:
“रायगढ़ के युवा अब हैंडबॉल खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं। हम खिलाड़ियों को हर स्तर पर सहयोग और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”






