प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 सितम्बर को जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर में
बीजापुर 15 सितम्बर 2025- निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक समस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से अर्हताधारी आवेदकों का चयन कर कुल 1300 पदों पर भर्ती किया जाना है। जिसमें अमेजाॅन, फ्लिपकार्ट, टाटा, महिन्द्रा, लाॅजिस्टिक आदि के वेयर हाऊस में कार्य करने हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 24 सितम्बर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से शाम 03ः00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9743535210 में संपर्क कर सकते हैं तथा Chhattisgarh Rojgar App, https://erojgar.cg.gov.in, https://bijapur.gov.in/en/ पर सर्च या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर छ.ग. के टेलीग्राम ग्रुप लिंक https://t.me/emplyoment_office_bijapur_cg में जुड़कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।






