दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

“कुम्हारी को मिली विकास की सुनहरी सौगात: 16 करोड़ की योजनाओं से बदलेगा शहर का चेहरा, कॉलेज को मिला विशेष उपहार”

दुर्ग, 30 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेलकूद तथा युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज कुम्हारी नगर पालिका को 16 करोड़ 30 लाख 51 हजार रुपए की बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “विकास का असली अर्थ तभी है, जब उसका लाभ हर गली, हर वार्ड और हर नागरिक तक पहुँचे।”

कार्यक्रम में 11 करोड़ 64 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 4 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया।


🏛️ महाविद्यालय भवन को मिला नया जीवन — बाउंड्रीवॉल के लिए 30 लाख की विशेष घोषणा

कार्यक्रम की सबसे खास घोषणा रही — महाविद्यालय भवन की बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की राशि का एलान।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि “यह महाविद्यालय विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का केंद्र बनेगा। नया भवन सिर्फ ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि यह नई पीढ़ी के सपनों का आधार होगा।”

उन्होंने भूमिपूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “धरती माता से क्षमा याचना और जीव-जंतुओं के प्रति सम्मान की भावना ही हमारे संस्कृति का मूल है। भवन निर्माण का आरंभ धरती को प्रणाम कर ही होना चाहिए।”


🛠️ शहर को संवारेंगे ये बड़े विकास कार्य

कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे प्रमुख कार्यों में शामिल हैं —

  • जंजगिरी तालाब का सौंदर्यीकरण और विकास — ₹5.32 करोड़
  • विभिन्न वार्डों में सीसी रोड और बीटी रोड निर्माण — ₹3.01 करोड़
  • आरसीसी नाली निर्माण कार्य — ₹1.67 करोड़
  • फेवर ब्लॉक, चबूतरा और सामुदायिक भवन निर्माण — ₹1.16 करोड़
  • अटल परिसर निर्माण — ₹30 लाख
  • आकांक्षी शौचालय निर्माण — ₹16.92 लाख

इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर कुम्हारी का शहरी स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। स्वच्छता, सुगमता और सौंदर्य का नया अध्याय नगर में लिखा जाएगा।


🗣️ “कुम्हारी में दिख रहा है विकास का चेहरा” — सांसद विजय बघेल

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री विजय बघेल ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। आज कुम्हारी इसका जीवंत उदाहरण है। यह कॉलेज भविष्य के युवाओं के लिए आशा का प्रतीक बनेगा।”

उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य की मांग का समर्थन करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री साव से बाउंड्रीवॉल के लिए विशेष राशि की घोषणा का आग्रह किया, जिस पर तत्काल मंजूरी दी गई।


👩‍🏫 महाविद्यालय की प्राचार्य ने जताया आभार

प्राचार्य श्रीमती सुनीता सोनवती ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कहा, “आज का दिन कुम्हारी के शैक्षणिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा। नया भवन छात्रों के आत्मविश्वास और सुविधा दोनों को बढ़ाएगा।”

उन्होंने उपमुख्यमंत्री का ध्यान बाउंड्रीवॉल निर्माण की ओर आकर्षित किया, जिस पर श्री साव ने तुरंत 30 लाख रुपए की घोषणा कर उनके प्रयासों की सराहना की।


🤝 स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की बड़ी उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा, विधायक प्रतिनिधि श्री संजय बघेल, श्री सुरेंद्र कौशिक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने विकास योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “कुम्हारी अब स्मार्ट सिटी की राह पर आगे बढ़ रही है।”


🏗️ विकास का नया अध्याय — ‘कुम्हारी मॉडल’ की ओर कदम

कुम्हारी अब सिर्फ एक नगर पालिका नहीं, बल्कि “विकास के नए मॉडल” के रूप में उभर रहा है। तालाबों का सौंदर्यीकरण, आधुनिक सड़कें, स्वच्छता सुविधाएँ और शिक्षा के लिए अत्याधुनिक भवन — ये सब मिलकर कुम्हारी को प्रदेश के अग्रणी नगरों में शामिल करने की दिशा में ठोस कदम हैं।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!