“दुर्गम पहाड़ों में जागी उम्मीद: शिक्षकों की नई तैनाती से बदलेगा सैंकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य”
कोरबा, 30 अक्टूबर 2025/
वनांचल और दुर्गम पहाड़ी इलाकों के बीच बसे बलसेन्धा, माली कछार, अमलडिहा, आमाडाँड़, जूनाडीह और धौराबारी जैसे गांवों के लिए शिक्षा अब आशा की नई किरण बनकर उभर रही है। वर्षों से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से वंचित रहने वाले इन सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए ग्राम श्यांग का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ही आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग रहा है।
नवमी कक्षा में प्रवेश लेना ही यहाँ के विद्यार्थियों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, किन्तु विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी उनके सपनों को अक्सर अधूरा छोड़ देती थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण नीति ने अब इन बच्चों की चुनौतियों को कम कर दिया है। इसी पहल के अंतर्गत राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता श्री जय राम बघेल की श्यांग हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थापना की गई है।
दूरस्थ क्षेत्र में पदस्थ होना चुनौती माना जाता है, लेकिन श्री बघेल इसे सेवा और बदलाव के अवसर के रूप में देख रहे हैं। वे कहते हैं—
“राजनीति शास्त्र भले ही सरल दिखे, पर इसे जीवन से जोड़ना बेहद आवश्यक है। मैं चाहता हूँ कि यहाँ के बच्चे विषय को समझें, जानें और समाज में अपनी भूमिका पहचानें।”
विद्यालय की छात्राएँ—दिव्या, कविता, मोनिका और दीपिका—खुश होकर बताती हैं कि अब विषय की कक्षाएँ नियमित रूप से लग रही हैं। शिक्षक की कमी के कारण पहले विषय को समझना कठिन था, परंतु अब मार्गदर्शन मिलने से उनके चेहरों पर आत्मविश्वास झलकने लगा है।
मुख्यमंत्री के दूरदर्शी निर्णय और शिक्षा विभाग की पहल ने अंतिम छोर पर बसे बच्चों तक शिक्षा का अधिकार पहुंचाया है। युक्तियुक्तकरण नीति ने बच्चों को शिक्षक ही नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने का विश्वास भी दिया है। राजनीति शास्त्र की व्यवस्थित पढ़ाई शुरू होने से यह उम्मीद जग उठी है कि आने वाले समय में यहाँ के विद्यार्थी समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
राज्योत्सव की तैयारियों का मैदान से रिपोर्ट
रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव की तैयारियों को परखने कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, VIP बैठक, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सौंदर्य व अनुशासन के साथ उत्कृष्ट आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसपी श्री तिवारी ने ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता रणनीति तैयार करने को कहा।
निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम के अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
घर-घर होगा मतदाता सर्वेक्षण – 4 नवंबर से शुरुआत
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर पात्र नागरिकों की जानकारी संकलित करेंगे और आवश्यक प्रपत्र वितरित करेंगे। दावे-आपत्तियाँ 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी।
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से संबंधित जानकारी दी और सभी दलों से सहयोग की अपील की।
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज करा सकते हैं।
धान खरीदी: पात्र किसानों को मिलेगी प्राथमिकता
धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होगी।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने बैठक में सभी केंद्रों पर CCTV, व्यवस्था, पंजीयन की अनिवार्यता, अनियमितता पर सख्त कार्रवाई, अवैध धान पर रोक और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
किसानों के टोकन का रैंडम सत्यापन पटवारियों द्वारा किया जाएगा।
फर्जी वनाधिकार पट्टा निरस्त – 34 लोगों पर कार्रवाई
करमंदी व जोगीपाली ग्रामों में कुल 34 कूटरचित वनाधिकार पट्टे निरस्त किए गए।
दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कर भूमि को शासन मद में दर्ज कर लिया गया है।
करमंदी में 29 और जोगीपाली में 5 फर्जी पट्टे निरस्त किए गए।












