दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

“बस्तर बनने जा रहा है भारत का नया एग्री-इको हब! मिलेट्स से ऑयल पाम तक—कैसे बदलेगी अर्थव्यवस्था?”


📰 विस्तृत समाचार

दंतेवाड़ा, 30 अक्टूबर 2025।
बस्तर अब केवल जंगलों, खनिजों और संस्कृति के लिए ही नहीं, बल्कि कृषि-आधारित आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने को तैयार है। प्रशासन ने विकसित बस्तर की परिकल्पना को साकार करने हेतु कृषि तथा इसके सहायक क्षेत्रों (पशुपालन, मत्स्यपालन, बागवानी आदि) को सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ माना है।

इसी दिशा में दंतेवाड़ा में संभाग स्तरीय खरीफ समीक्षा एवं रबी 2025 की तैयारी को लेकर उच्च-स्तरीय बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान आधारित कृषि से आगे बढ़ते हुए मिलेट्स, दलहन-तिलहन, मसाला और कॉफी-ऑयल पाम जैसी फसलों में विविधिकरण करना समय की आवश्यकता है।


🌾 महिला कृषकों को बीज उत्पादन योजना से जोड़ने पर जोर

आयुक्त ने बताया कि बस्तर के किसानों, विशेषकर आदिवासी व महिला कृषकों को बीज उत्पादन कार्यक्रम से प्रोत्साहित किया जाए।

  • अनुसूचित जनजाति/जाति के कृषकों को बीज प्रमाणीकरण पंजीयन शुल्क माफ
  • प्रशिक्षण, बीज उपलब्धता और तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी
  • दंतेवाड़ा जैविक जिला होने के कारण स्थानीय स्तर पर बीज उत्पादन को प्राथमिकता

🌱 जैविक खेती बनेगी बस्तर की पहचान

शहला निगार ने कहा कि बस्तर की मिट्टी व जलवायु जैविक खेती के लिए अत्यंत अनुकूल है।

  • नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के प्रभावी क्रियान्वयन
  • क्लस्टर-आधारित क्षेत्र चयन
  • मृदा परीक्षण व मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड वितरण
  • पाँच वर्ष में विविध फसलों के रकबे में वृद्धि का लक्ष्य

🏞️ बस्तर बनेगा पाम ऑयल हब

आयुक्त ने कहा कि बस्तर की भू-आकृति ऑयल पाम के लिए उपयुक्त है।

  • किसानों को ऑयल पाम एवं इंटर-क्रॉपिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
  • भविष्य में पाम ऑयल प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव
  • क्लस्टर मॉडल में किसानों का चयन

🌾 दलहन व तिलहन का विस्तार—PM आशा योजना से प्रोत्साहन

आयुक्त ने निर्देश दिए—

  • उड़द, अरहर, मसूर का MSP पर उपार्जन
  • चना, मूंग, सरसों, सूरजमुखी को बढ़ावा
  • आधुनिक कृषि तकनीकों से उत्पादन बढ़ाने पर जोर

💳 बीज-खाद, फसल ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में तेजी
  • प्रत्येक RAEO को 20–25 KCC लक्ष्य
  • खाद-बीज का गुणवत्ता निरीक्षण
  • PMKSY, एग्रीस्टेक, सौर सुजला योजना की समीक्षा

🇮🇳 बस्तर ओलंपिक 2025—रिकॉर्ड पंजीयन, तैयारी पूरी

प्रदेश के मुख्य सचिव विकासशील ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बस्तर संभाग के सभी कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए।

  • कुल पंजीयन 3,91,257—अब तक का रिकॉर्ड
  • खेल आयोजन तीन चरणों में
    • विकासखंड: 25 अक्टूबर–05 नवंबर
    • जिला स्तरीय: 05–15 नवंबर
    • संभाग स्तरीय: 24–30 नवंबर
  • खेल: एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कराटे आदि

उद्देश्य—
ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना।


🏢 कमिश्नर का औचक निरीक्षण—फटकार और सख्त निर्देश

बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने एसडीएम व जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया।

  • लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण
  • निराकृत मामलों का डिजिटलीकरण
  • जाति, निवास, नामांतरण, बंटवारा मामलों का त्वरित समाधान
  • ग्राम स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु फील्ड विजिट अनिवार्य

सड़क हादसों को रोकने हेतु आवारा पशुओं को नियंत्रित करने और कांजी हाउस व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश।


🗳️ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण—प्रशिक्षण 31 अक्टूबर को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय की सूचना—

  • पात्रता तिथि: 1 जनवरी 2026
  • प्रशिक्षण 31 अक्टूबर
    • प्रथम पाली: 10 AM–1 PM
    • द्वितीय पाली: 2 PM–5 PM
  • स्थान: संयुक्त जिला कार्यालय भवन, तृतीय तल

बीएलओ व सुपरवाइजरों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!