दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

**किसानों से लेकर युवाओं तक… छत्तीसगढ़ में बदलाव की बड़ी शुरुआत!

मतदाता सूची संशोधन, फसल बीमा दावा, भर्ती परीक्षा और स्काउटिंग ट्रेनिंग—सबकुछ तेज़**

सूरजपुर/30 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रशासकीय एवं जनहितकारी कार्यक्रमों की तेज़ी से शुरुआत हो चुकी है। इसमें किसानों के लिए फसल बीमा दावा प्रावधान, स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया, मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सघन जांच व स्काउटिंग प्रशिक्षण जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं।


फसल बीमा का दावा—72 घंटे में अनिवार्य

खरीफ 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब यदि खेत में बाढ़, ओलावृष्टि, कीट प्रकोप, बादल फटना, बिजली गिरना अथवा कटाई के बाद मौसमीय आपदा से नुकसान होता है, तो इसकी सूचना 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से दर्ज करानी होगी।

किसान अपना दावा निम्न माध्यमों से दर्ज कर सकते हैं—

  • टोल फ्री नंबर: 14447, 1800-419-0344
  • लोक सेवा केंद्र
  • क्रॉप इंश्योरेंस ऐप
  • कृषि/राजस्व कार्यालय
  • बीमा कंपनी कार्यालय

बता दें कि यह प्रावधान किसानों को समय पर बीमा लाभ दिलाने के उद्देश्य से लागू किया गया है।


NHM में 92 पदों पर परीक्षा, चार पद निरस्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 28 प्रकार के पदों पर 92 रिक्तियों के लिए लिखित व कौशल परीक्षा 31 अक्टूबर तक लाइवलीहुड कॉलेज, सूरजपुर में आयोजित की जा रही है।
जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट के चार पद अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं।

उम्मीदवार मेरिट सूची के आधार पर चयनित होंगे।


मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ हो गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस.जयवर्धन ने राजनीतिक दलों, मीडिया प्रतिनिधियों व अधिकारियों को कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई।

6 चरणों में होने वाला कार्यक्रम

  • 28 अक्टूबर–3 नवंबर: मुद्रण/प्रशिक्षण
  • 4 नवंबर–4 दिसंबर: घर-घर सत्यापन
  • 9 दिसंबर: मसौदा प्रकाशन
  • 9 दिसंबर–8 जनवरी: दावा-आपत्ति
  • 9 दिसंबर–31 जनवरी: सुनवाई
  • 7 फरवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची

बीएलओ नए मतदाताओं का पंजीकरण, आधार लिंकिंग, मृत व स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन की जिम्मेदारी निभाएंगे।


राशन कार्ड व ई-केवाईसी पर सख्ती—15 नवंबर तक लक्ष्य

प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने उचित मूल्य दुकान संचालकों, सचिवों व पटवारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि संदिग्ध राशन कार्डों का सत्यापन 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करें।

धान खरीदी को देखते हुए बारदाना जमा करने का निर्देश दिया गया, साथ ही ई-केवाईसी की समीक्षा भी की गई। अनुपस्थित दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी होगा।


वर्चुअल बिगिनर्स स्काउट-गाइड कोर्स—123 प्रतिभागी सफल

भारत स्काउट एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के निर्देशन में सूरजपुर जिला संघ द्वारा वर्चुअल बिगिनर्स कोर्स सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

कुल 173 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 123 सफल हुए।
कोर्स में नियम-प्रतिज्ञा, प्रशिक्षण प्रक्रिया, संगठन संरचना, झंडा गीत आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) अजय मिश्रा के आदेशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में जिला सचिव सहित कई प्रशिक्षकों व पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!