“अम्बिकापुर में एकता, ऊर्जा और उत्सव का संगम: सरदार पटेल जयंती से राज्योत्सव तक छाया जनउत्साह”
🏛️ अम्बिकापुर में राष्ट्रीय एकता दिवस की गूंज
31 अक्टूबर 2025 का दिन अम्बिकापुर जिले के इतिहास में एकता, उत्साह और उपलब्धियों से भरा रहा।
देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई।
कलेक्टरेट परिसर में कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी शासकीय कार्यालयों में भी एकता की शपथ दिलाई गई। उपस्थित जनों ने यह प्रण लिया कि वे देश की एकता और अखंडता को सशक्त करने के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
🏃♂️ “रन फॉर यूनिटी” में गूंजा एकता का नारा
“रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ पुलिस लाइन मैदान से हुआ और समापन गांधी स्टेडियम में हुआ।
महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री भोसकर, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएँ और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
“एकता ही शक्ति है” के नारों से शहर गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में महापौर ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
आईजी श्री दीपक झा ने कहा—
“रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को जीवित रखने का प्रतीक है।”
☀️ वंदना सिंह बनी आत्मनिर्भर ऊर्जादाता: सूर्य घर योजना से नई मिसाल
प्रधानमंत्री सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत अम्बिकापुर की श्रीमती वंदना सिंह ने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट का सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर बिजली आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है।
उन्हें कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी (केंद्र से ₹78,000 व राज्य से ₹30,000) प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया—
“अब हम अपने घर की जरूरत की बिजली खुद बना रहे हैं, जिससे न सिर्फ बचत बढ़ी है बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ हो रहा है।”
अब वे अतिरिक्त बिजली को बिजली विभाग को बेचकर आय अर्जित कर रही हैं।
जिले में अब तक 162 घरों में सोलर संयंत्र लग चुके हैं और 1024 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह जिला 51% लक्ष्य पूरा कर चुका है।
🌾 धान खरीदी पूर्व नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान खरीदी की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सॉफ्टवेयर संचालन, भौतिक सत्यापन ऐप और ट्रक ट्रैकिंग सिस्टम की जानकारी दी गई।
अधिकारियों को पारदर्शिता और तकनीकी साधनों के कुशल उपयोग के निर्देश दिए गए।
🎉 राज्योत्सव 2025 की चमकदार तैयारियाँ
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के उपलक्ष्य में 2 से 4 नवम्बर तक अम्बिकापुर के कला केंद्र मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव होगा।
मुख्य अतिथि होंगे कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, जबकि अध्यक्षता करेंगे प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी।
पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, सांसद श्री चिंतामणी महराज, महापौर श्रीमती मंजूषा भगत सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
राज्य के 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित विभागीय प्रदर्शनियाँ लगेंगी — कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, उद्योग, सी-मार्ट, महिला एवं बाल विकास, पुलिस, विद्युत, जनसंपर्क, और अन्य विभाग भाग लेंगे।
🎶 सांस्कृतिक संध्या में गूंजेंगे छत्तीसगढ़ के सुर
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों संजय सुरीला, शशि लता, सुनिल मानिकपुरी, आंचल मंदिलवार, समीक्षा कश्यप, लल्लू राजा और बॉलीवुड रॉक बैंड मुंबई अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
विद्यालयीन व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के नृत्य व लोक कार्यक्रम राज्योत्सव को लोकमंगल का उत्सव बनाएंगे।
🏅 शालेय खेलों में रायपुर जोन बना जनरल चैम्पियन
25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन अम्बिकापुर में हुआ।
पाँच संभागों से 685 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रायपुर जोन ने जनरल चैम्पियनशिप जीती, जबकि बस्तर संभाग को “उत्कृष्ट अनुशासन पुरस्कार” मिला।
मुख्य अतिथि हरविन्दर सिंह टिन्नी ने कहा—
“खेल अनुशासन, संघर्ष और समर्पण सिखाता है। जीत-हार नहीं, बल्कि निरंतरता ही असली सफलता है।”





















