दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

“एकता की दौड़: जांजगीर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, लौह पुरुष पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा ‘भारत एक है’ का संदेश”

जांजगीर-चांपा से विशेष रिपोर्ट | दिनांक – 31 अक्टूबर 2025

देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज पूरे जांजगीर-चांपा जिले में “रन फॉर यूनिटी” का जोश देखते ही बन रहा था।
सुबह की ठंडी हवा में जब हजारों कदम एक साथ आगे बढ़े, तो लगा जैसे पूरा शहर एक ही स्वर में कह रहा हो —
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत!”


नेताजी चौक से लौह पुरुष उद्यान तक — एकता की राह पर हजारों कदम

शुक्रवार की सुबह नेताजी चौक, जांजगीर में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
“रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ विधायक श्री ब्यास कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, और एसपी श्री विजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।
सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

रैली कचहरी चौक से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान तक पहुँची, जहाँ लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।


बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों का जबरदस्त उत्साह

इस कार्यक्रम की सबसे खास बात थी — इसमें हर आयु वर्ग की सहभागिता।
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, खिलाड़ियों, अधिकारियों, और सामान्य नागरिकों ने देशभक्ति के जोश में भाग लिया।
सड़कें तिरंगों और नारे लगाते युवाओं से गूंज उठीं —
“सदियों से एक, भारत एक!”,
“सरदार पटेल अमर रहें!”

पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, अमर सुलतानिया, और रमेश पैगवार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी दौड़ में भाग लेकर एकता का संदेश दिया।


देश की एकता का शिल्पकार — लौह पुरुष पटेल को श्रद्धांजलि

रैली के समापन अवसर पर सरदार पटेल उद्यान में आयोजित मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री के योगदान को याद किया।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कहा —

“सरदार पटेल ने जिस भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह आज दुनिया के सामने एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में खड़ा है। उनकी सोच, त्याग और दूरदर्शिता हमारे लिए प्रेरणा हैं।”

एसपी श्री विजय कुमार पांडेय ने युवाओं को संदेश दिया कि वे सोशल मीडिया और समाज दोनों में एकता का संदेश फैलाएं, क्योंकि “राष्ट्र की असली शक्ति उसकी एकजुटता में है।”


राष्ट्रीय एकता की शपथ — जन-जन की जुबां पर संकल्प

समारोह के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।
तिरंगे की छाया में बच्चों की उत्साहित आवाजें पूरे माहौल को देशभक्ति से भर रही थीं।
इस मौके पर पूरा जांजगीर शहर मानो लौह पुरुष पटेल के आदर्शों से प्रेरित होकर एक स्वर में कह रहा था —
“हम सब एक हैं, और हमेशा रहेंगे।”


सारांश:

“रन फॉर यूनिटी” केवल एक दौड़ नहीं थी, यह एक संदेश था —
कि भारत की विविधता उसकी ताकत है, और एकता उसका स्वभाव।
जांजगीर-चांपा की सड़कों पर आज जो कदम बढ़े, वे देश के भविष्य की दिशा तय करने वाले कदम थे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!