दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

अनंत कॉलेज रायगढ़ में ‘व्यक्तित्व विकास’ पर विशेष सत्र का सफल आयोजनरायगढ़, 31 अक्टूबर 2025

अनंत कॉलेज रायगढ़ में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से ‘व्यक्तित्व विकास (Personality Development)’ विषय पर एक विशेष सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र में उत्तम मेमोरियल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गोमती सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ आईटी विभाग के श्री होशलाल नायक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए किया गया। सत्र के दौरान डॉ. गोमती सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण, संचार कौशल, आत्मविश्वास, और कैरियर विकास से संबंधित उपयोगी एवं व्यवहारिक जानकारियाँ प्रदान कीं।

इस अवसर पर PGDCA, DCA, BCA, BA तथा B.Com के लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने सत्र के दौरान मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया, जिससे कार्यक्रम अत्यंत संवादात्मक और प्रभावशाली बन गया।

कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। आईटी विभाग के श्री विवेक गुप्ता, श्री होशलाल नायक, श्री रंजीत प्रजापति, तथा अन्य शिक्षक चित्ररेखा, आंचल, दिपिका, सुधा, सिमरन, अश्विनी, हीरा, गुलशन, और हसीना मैम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कॉलेज की प्राचार्या सुश्री नम्रता जलछत्री ने कहा कि “ऐसे सत्र विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के निर्माण में अत्यंत सहायक होते हैं। हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन और करियर की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।”

कॉलेज के डायरेक्टर श्री गौतम चौधरी ने कहा कि “अनंत कॉलेज सदैव विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नई सीख का मंच प्रदान करता है। हमें विश्वास है कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा और सकारात्मक दिशा मिली होगी।”

सत्र उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, और विद्यार्थियों ने इसे प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और उपयोगी अनुभव बताया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!