दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

बस्तर के 14 गांवों में पहली बार फहराया जाएगा तिरंगा, नक्सल डर के खत्म होने का ऐतिहासिक पल

बस्तर, 14 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 14 दूरस्थ गांवों में इस स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। आजादी के बाद से अब तक नक्सलियों के खौफ के कारण यहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं लहराया गया था।

पुलिस के अनुसार, बीजापुर जिले के गुंजेपर्ती, पुजारीकांकेर, भीमाराम, कोरचोली और कोटपल्ली, नारायणपुर के कुतुल, बेड़माकोटी, पदमकोट, कांदुलनार, नेलांगुर, पांगुर और रायनार, तथा सुकमा के उसकावाया और नुलकातोंग गांवों में 15 अगस्त को तिरंगा लहराया जाएगा। इसके अलावा, 15 अन्य गांव जहां गणतंत्र दिवस 2025 पर पहली बार तिरंगा फहराया गया था, वहां भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाएगा।

नक्सल प्रभाव घटा, सुरक्षा कैंप बने सहारा
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि नए सुरक्षा कैंप स्थापित होने से नक्सलियों का प्रभाव काफी कम हुआ है। पहले जहां काले झंडे लगाए जाते थे, अब वहां तिरंगा गर्व से लहराया जाएगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जश्न को शांतिपूर्ण बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!