कोरबा: बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी बालक फरार, कलेक्टर ने दिए दण्डाधिकारी जांच के आदेश
कोरबा, 01 सितंबर 2025।
जिले के शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह (बालक) से चार अपचारी बालकों के फरार हो जाने की घटना ने प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। यह घटना 31 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 08:10 बजे हुई, जब अपचारी बालकों ने बाथरूम की वेंटिलेशन खिड़की तोड़कर संस्थान परिसर से भागने में सफलता हासिल की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत ने दण्डाधिकारी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर कोरबा, कौशल प्रसाद तेंदुलकर को सौंपी गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि जांच की कार्यवाही 30 दिनों के भीतर पूरी की जाए और प्रतिवेदन कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत किया जाए।

जांच के मुख्य बिंदु
जांच के लिए प्रशासन ने कई अहम बिंदु तय किए हैं, जिनके आधार पर पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी:
- घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई?
- बाल संप्रेक्षण गृह से फरार होने के कारण क्या थे?
- क्या अपचारी किशोरों को दाखिल होने से पहले या बाद में किसी प्रकार की शारीरिक यातना दी गई थी?
- घटना की सूचना कब और किसके द्वारा पुलिस को दी गई?
- इसके अलावा अन्य कोई तथ्य जो जांच के दौरान आवश्यक प्रतीत हों।
प्रशासन की सख्ती
कलेक्टर ने स्पष्ट कर दिया है कि इस घटना की पूरी तहकीकात होगी और जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा। इस फरारी की घटना ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि यह भी सामने लाया है कि संस्थान में बच्चों की देखरेख और निगरानी में कितनी चूक हुई।
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन दोनों मिलकर फरार हुए अपचारी बालकों की तलाश में जुट गए हैं। वहीं, जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही






