कैलाश विजयवर्गीय का बयान: “1947 में मिली कटी-फटी आजादी”, बोले- एक दिन इस्लामाबाद पर फहराएगा तिरंगा
इंदौर (मध्य प्रदेश):
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने आज़ादी को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि “1947 में हमें कटी-फटी और अधूरी आज़ादी मिली थी।”
मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“15 अगस्त 1947 को हमें अधूरी आजादी मिली थी। भगत सिंह जैसे वीर बलिदानियों की शहादत के बावजूद भारत माता के टुकड़े हुए। गलत नीतियों की वजह से देश बंट गया और हमें कटी-फटी आजादी स्वीकार करनी पड़ी।”
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब “इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा और अखंड भारत का सपना पूरा होगा।”
मोदी सरकार की नीतियों का जिक्र
अपने संबोधन के दौरान मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और दुश्मन के ड्रोन व मिसाइल का जवाब इस तरह दिया कि भारतीय सैनिक को खरोंच तक नहीं आई।
राष्ट्रभक्ति के गीतों से माहौल जोड़ा
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने ‘ये देश है वीर जवानों का’ और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ जैसे कई राष्ट्रभक्ति गीत गाए। साथ ही ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं मंत्री
यह पहली बार नहीं है जब विजयवर्गीय का बयान चर्चा का विषय बना हो। हाल ही में जून 2025 में उन्होंने महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी की थी, जिसको लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था।






