फडणवीस सरकार ने कांग्रेस नेता संग्राम थोपटे की चीनी मिल को दिया 409 करोड़ का लोन, अजित पवार ने जताया विरोध
मुंबई, 26 अगस्त 2025। महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे की राजगढ़ सहकारी चीनी मिल को 409 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया है। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई। यह ‘मार्जिन मनी लोन’ राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) द्वारा राज्य सरकार की गारंटी पर दिया जाएगा।
हालांकि इस फैसले का उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने विरोध किया। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार का कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के समय से सरकारी मदद मिलने के बावजूद यह चीनी मिल व्यावहारिक रूप से टिकाऊ नहीं रही है और लगातार संघर्ष कर रही है।

पवार बनाम थोपटे: पुराना राजनीतिक संघर्ष
संग्राम थोपटे अप्रैल 2025 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। थोपटे परिवार दशकों तक कांग्रेस से जुड़ा रहा और पुणे जिले की राजनीति में हमेशा पवार परिवार का प्रमुख प्रतिद्वंदी माना गया। संग्राम थोपटे का निर्वाचन क्षेत्र भोर, बारामती लोकसभा क्षेत्र में आता है।
संग्राम के पिता अनंतराव थोपटे और शरद पवार के बीच लंबे समय तक सियासी टकराव रहा। हालांकि बाद में शरद पवार ने रिश्ते सुधारने की कोशिश की।
2024 विधानसभा चुनाव में अजित पवार की एनसीपी के शंकर हिरामण मांडेकर ने कांग्रेस प्रत्याशी संग्राम थोपटे को हराया था। मांडेकर को 1,26,455 वोट मिले, जबकि संग्राम को 1,06,817 वोट मिले। इससे पहले 2009 से 2019 तक संग्राम लगातार विधायक रहे। उनके पिता अनंतराव थोपटे भी छह बार भोर सीट से विधायक चुने गए थे।






