दिसम्बर 6, 2025

News Valley 24

"सच्ची खबरों की वादी" "न्यूज़ वैली 24"

दुर्ग में आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब और कार जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 25 अगस्त 2025। जिले में अवैध शराब परिवहन पर नकेल कसते हुए आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश और सहायक आयुक्त आबकारी सी.आर. साहू के मार्गदर्शन में दुर्ग वृत्त-भिलाई क्रमांक-03 की टीम ने गश्त के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी का नाम मनदीप सिंह भाटिया (निवासी नेहरू नगर चौक, भिलाई) बताया गया है। उसके कब्जे से मध्य प्रदेश में विक्रय हेतु अधिकृत विदेशी शराब बरामद हुई है।

जब्त शराब और वाहन

  • 12 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की
  • 48 बोतल मैक्डॉवल नंबर वन व्हिस्की
  • कुल मात्रा: 45 बल्क लीटर
  • बाजार मूल्य: ₹51,840
  • एक लाल स्विफ्ट कार (CG 08 F 5491) जिसकी कीमत लगभग ₹4 लाख
    ➡️ कुल जप्त सामग्री का मूल्य लगभग ₹4,51,840 आँका गया है।

कानूनी कार्रवाई

आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब मिलने पर उसे छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ प्रकरण क्रमांक 120/25 दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

इस मामले की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक प्रियंक ठाकुर कर रहे हैं। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पंकज कुजूर, आबकारी उप निरीक्षक हरीश पटेल, भूपेंद्र नेताम, आबकारी मुख्य आरक्षक डी.पी. पटेल, संदीप तिर्की, चितेश्वरी ध्रुव एवं ड्राइवर दुर्गेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!