जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का बयान, कांग्रेस बोली- ‘रहस्य और गहरा गया’
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चल रही अटकलों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्टीकरण दिया है। शाह ने कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था और इसमें किसी तरह की साज़िश या विवाद तलाशने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि कांग्रेस ने इस स्पष्टीकरण पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे रहस्य और गहरा गया है।
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने एएनआई से बातचीत में कहा, “बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। वे संवैधानिक पद पर बैठे थे। उनकी निजी स्वास्थ्य की समस्या की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। वे अच्छा काम कर रहे थे।” शाह ने यह भी साफ किया कि धनखड़ के इस्तीफे को लेकर फैल रही अफवाहों का कोई आधार नहीं है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल
दूसरी ओर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस मामले पर तीखा तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 की रात अचानक और अप्रत्याशित रूप से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। यह एक अभूतपूर्व घटना थी। प्रधानमंत्री ने अगले दिन सिर्फ उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं। आज गृहमंत्री ने बयान दिया है लेकिन रहस्य को और गहरा कर दिया है।”
जयराम रमेश ने आगे सवाल उठाया कि किसानों के हितों की आवाज़ उठाने वाले और दृढ़ छवि वाले जगदीप धनखड़ एक महीने से ज्यादा समय से सार्वजनिक जीवन से पूरी तरह गायब क्यों हैं। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को “विचित्र” बताते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि मौजूदा सत्ता ढांचा कैसे काम करता है।
रहस्य बरकरार
धनखड़ के अचानक इस्तीफे और अब तक सार्वजनिक जीवन से गायब रहने के कारण कई तरह की अटकलें तेज़ हैं। गृहमंत्री का बयान मामले को शांत करने की कोशिश लगता है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि असली वजह अब भी साफ नहीं हुई है।






